वाराणसी। आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। वाराणसी समेत पूर्वांचल के लोगों में भी योग के प्रति उत्साह दिख रहा है। लोग सूरज उगते ही योग करने निकल पड़े। कोरोना काल में तो योग और ज्यादा जरूरी हो गया है। लोग घर पर हैं और अपने स्वास्थ्य को ठीक बनाए रखने के लिए योग से अच्छा कुछ नहीं है। इम्यूनिटी सिस्टम (प्रतिरोधक क्षमता) मजबूत करके लिए भी योग जरूरी माना गया है, कोरोना के समय इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखना है, जिससे इस महामारी से लड़ने में मदद मिल सके। वाराणसी, सहित पूर्वांचल के जिलों जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, भदोही, सोनभद्र और मिर्जापुर में लोग योग करते नजर आ रहे हैं। योग के लिए कई जगह कैंप भी लगे हैं, जहां लोग कैंप कर रहे हैं। जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी भी योग को करते नजर आ रहे हैं वाराणसी में गंगा घाटों, सड़कों, रेलवे स्टेशन पर लोगों ने सुबह के समय योग किया। मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों ने योग किया। वहीं, रामनगर स्थित राजकीय बालगृह में बच्चों में भी योग के प्रति उत्साह दिखा। लालपुर स्थित टीएफसी के सामने सड़क पर एथलीट्स ने योग कियया। उन्होंने बताया कि योग हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। इससे शरीर स्वस्थ रहता है। कोरोना के समय में तो इसकी जरूरत और बढ़ जाती है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। जौनपुर में भी जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने योग किया। उन्होंने सुबह के समय योग की तस्वीर शेयर की है। साथ ही लोगों ने हर दिन सुबह कुछ समय योग को देने की अपील की है। वहीं, केराकत क्षेत्र में बंधवा चैपिंयन के खिलाड़ी भी योग करते नजर आए। मिर्जापुर जिले में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर से लेकर गांव तक कई जगह आयोजन हुए। लोगों ने योग से जुड़े विभिन्न आसन किए। आम से लेकर खास लोग तक इसमें शामिल हुए। लोगों ने कोरोना को भगाने के लिए योग करने की सलाह दी है। गाजीपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रेवतीपुर थाने में पुलिसकर्मियों ने योग किया।