सोनभद्र। सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सोमवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इससे दोनों बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर जा गिरे। इस दौरान ओबरा की ओर से आ रहे ट्रक ने सड़क पर गिरे तीनों को कुचल दिया। इससे एक वृद्ध महिला और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य वृद्ध की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। उधर घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। मौके पर दुर्घटना से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों का रास्ता बदलवा दिया और शव को किनारे करवा दिया ताकि जाम खत्म हो सके। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। शवों की शिनाख्त कराई जा रही है।