जनता के लिए समर्पित हुआ कोविड अस्पताल

गोरखपुर। कोरोना वायरस की तीसरी लहर से पूर्व गोरखपुर जिले के खडे़सरी स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में बन रहे कोविड अस्पताल को बुधवार यानी आज प्रथम चरण में 100 बेड जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। मंगलवार को एसडीएम गोला राजेंद्र बहादुर, तहसीलदार केशव प्रसाद, पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने मेडिकल कॉलेज में अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। सोमवार की देर रात जिला अस्पताल से आईसीयू बेड, पीपीई किट, दवाएं, एंटीजन जांच किट आदि पहुंच चुके हैं। मंगलवार की दोपहर डब्ल्यूएचओ से आए डॉ. संदीप पाटिल ने चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कोविड के मद्देनजर सभी चिकित्सकों व अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ को कोविड एंटीजन जांच, मरीजों के इलाज, दवाओं के साथ ही खुद की सुरक्षा के मद्देनजर एक-एक बारीकियों को इंगित किया। बड़हलगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. बीके राय ने बताया कि मरीजों की देखभाल के लिए प्रथम चरण में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, बड़हलगंज व डेरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिलाकर डॉक्टरों सहित 60 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें नर्स, लैब टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय व स्वीपर आदि भी शामिल हैं। अधिकारियों ने एक-एक कमरों व बेड का जायजा लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *