मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स के लिए 20 करोड़ की पहली किस्त जारी

गोरखपुर। गोरखपुर शहरवासियों के लिए कोविड महामारी के बीच अच्छी खबर है। जिला अस्पताल में अब एक छत के नीचे ओपीडी और वार्ड संचालित होंगे। अब मरीजों को अलग-अलग जगह पर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए 20 हजार वर्ग मीटर में मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स तैयार होगा। इसके लिए 20 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी हो गई है। सीएम के दौरे से ठीक पहले जिला अस्पताल को यह सौगात मिली है। इसका पत्र जिला अस्पताल को मिल गया है। एसआईसी डॉ. अभय चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पांच महीने पहले जिला अस्पताल में मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था। यह कॉम्प्लेक्स अस्पताल के ओपीडी भवन के पश्चिमी हिस्से में बनना है। इससे में पुराने होम्योपैथिक विभाग का दफ्तर व कुछ जर्जर आवास है। इसके अलावा कैंपस में कुछ लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स के लिए 200 मीटर लंबे और 100 मीटर चौड़े जगह की दरकार थी। इस कांपलेक्स के निर्माण के लिए ईएनटी और मानसिक रोग विभाग की ओपीडी के कमरे तोड़े जाएंगे। बताया कि पहली किस्त के रूप में 20 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *