जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने की गाजीपुर के लोगों की चिन्ता, स्वास्थ्य केन्द्रों को दिया आक्सीजन कांन्सेट्रेटर

गाजीपुर। विकास पुरूष के नाम से ख्याति प्राप्त, गाजीपुर के पूर्व सांसद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा वर्तमान मेें जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को गाजीपुर की जनता ने भले ही चुनाव मे हराकर अब पश्चाताप कर रही है। लेकिन विराट हृदय सम्राट मनोज सिन्हा के हृदय में गाजीपुर और गाजीपुर की जनता के प्रति आज भी वही दरियादिली और स्नेह विद्यमान है, कोरोना के संक्रमण काल में भी उनका ध्यान गाजीपुर की जनता से विमुख नहीं था, वो आक्सीजन की कमी से जुझ रही जनता की दुर्दशा व्यथा से द्रवित थे और उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष से बात करके गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा मंत्री पद पर रहते हुए जनता की स्वास्थ सेवा को समर्पित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मेडिकल सचल वैन सहित कुल 25 आक्सीजन काँन्सेट्रेटर भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से उपलब्ध कराया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कुल 25 आक्सीजन काँन्सेट्रेटर प्रदान किया। जो विभिन्न सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन सामान्य के आक्सीजन आपूर्ति आवश्यकता हेतु उपलब्ध रहेगा। जिसमे मनिहारी, जखनियां, सुभाखरपुर, देवकली के स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2-2, बिरनो, बरहट धामुपुर, बाराचवर, कासिमाबाद, मरदह, गोड़उर, मिर्जापुर, करंडा, बरूइन, जमानियां, रेवतीपुर, गहमर, सुखडेहरा (भांवरकोल) के स्वास्थ्य केन्द्रों को 1-1 तथा गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में पूर्व रेल संचार राज्य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार मनोज सिन्‍हा द्वारा प्रदत्त 3 सचल मेडिकल वैनो को भी एक-एक आक्सीजन काँन्सेट्रेटर जिसकी कूल लागत लगभग 10 लाख रूपये है, को उपलब्ध कराया है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने मंत्री रहते हुए जनपद के विकास की हर संभव कोशिश की और अब दूर रहकर भी लोगों के परेशानियों से अवगत हो कोरोना के संभावित खतरों से निपटने के लिए आक्सीजन काँन्सेट्रेटर उपलब्ध कराया है और कहा कि कुछ और स्वास्थ्य केन्द्रों पर जहाँ यह सुविधा नहीं है, वहां शीघ्र ही उनके द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि आक्सीजन काँन्सेट्रेटर के उपलब्धता से जनपद की चिकित्सा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि जन जीवन के चिकित्सा व्यवस्था में जीवन रक्षक संयंत्रों की बहुत बड़ी भूमिका है और जैसा की कहा जा रहा है कोरोना के संभावित खतरों से निपटने में यह सार्थक सिद्व होगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीसी मौर्या ने कहा कि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा जी जब मंत्री थे, तब भी वो जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था के मजबूती के प्रति चिंतित थे और उन्होंने आज यह सिद्ध कर दिया है कि लोगों से दूर भले है, पर लेकिन लोगों के दिलों से दूर नही है और इस पुनीत कार्य के लिए हम धन्यवाद ज्ञापित करते है। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सिद्धार्थ राय, राजेश भारद्वाज, डा डीपी सिन्हा, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, आई टी संयोजक कार्तिक गुप्ता, कमलेश बिंद, सुनील यादव, संजय मिश्रा, अशोक, जितेन्द्र सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *