तीन सप्ताह में पूरी करें नई आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती: जिलाधिकारी

वाराणसी। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम इलाज की सुविधा देने के प्रयास में आड़े आ रही 163 आशा कार्यकर्ताओं की कमी दूर करने के लिए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने नई भर्ती करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह में चयन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। शुक्रवार को कैंप कार्यालय पर आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी पर ओपीडी शुरू कराने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीएचसी पर पीपीपी मॉडल के अंतर्गत आउटसोर्सिंग से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति देते हुए कहा कि यह सुविधा प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुहैया कराई जाए। खून जांच की सुविधा भी केंद्रों पर एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पर्याप्त संख्या में टेक्नीशियन की व्यवस्था करने के लिए एमओआईसी और सीएचसी प्रभारी से प्रपोजल तैयार कराने का निर्देश सीएमओ को दिया। एसीएमओ डॉ. मौर्या ने आशा कार्यकर्ताओं की कमी के बारे में बताते हुए कहा कि 163 नई आशाओं को नियुक्त किया जाना है। इस पर जिलाधिकारी ने भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू कराते हुए तीन सप्ताह में चयन पूरा कराने का निर्देश दिया। डीएम ने आशा और एएनएम को लगाकर एक सप्ताह में डोर टू डोर सर्वे कराकर ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया, जिनके आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बने हैं या वे बाहर रहते हैं अथवा उनके और परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड नहीं बने हैं। उन्होंने ढाई लाख शेष आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जून तक की मोहलत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *