जिलाधिकारी ने डा. ओपी राय को सौंपा बीएसए का चार्ज

गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार को शासन ने सोमवार को निलंबित कर दिया था। उन्हें शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया। पूरे मामले की जांच मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ करेंगे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय को बीएसए का भी कार्यभार सौंपा। जिलाधिकारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के सुचारू रूप से संचालन एवं विभागीय कार्यों के निष्पादन के लिए शासन स्तर से नियमित तैनाती होने तक अपने पद के दायित्वों के साथ-साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के पद का भी दायित्व का निर्वहन जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय द्वारा किया जाएगा। इसके लिए उन्हें कोई वेतन एवं भत्ता देय नहीं होगा। बता दें कि श्रवण कुमार ने 2017 में बीएसए का पदभार ग्रहण किया था। विशेष सचिव आरवी सिंह द्वारा जारी निलंबन पत्र में आरोप है कि बीएसए ने स्कालरशिप गबन किया है। इसके अलावा उन पर शिक्षक स्थानांतरण व समायोजन में अनियमितता, सीसीएल में अनियमितता, शिक्षा कल्प योजना को प्रभावित करने, ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण के सूक्ष्म जलपान में वित्तीय अनियमितता करने व विभागीय कार्य की जगह गैर सरकारी संस्था अरविंदो सोसायटी के कार्यों में दिलचस्पी लेने आदि आरोप शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *