गाजीपुर। मनिहारी ब्लाक के इंद्रपूर छिड़ी गांव निवासी व सेना के जवान अखिलेश पाल की पूर्णतिथि 29 जून दिन मंगलवार को उनके पैतृक गांव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बता दें कि अखिलेश पाल वर्ष 2009 में बीआरओ ग्रिप में भर्ती हुए थे, अंतिम दिनों में वे अरूणाचल प्रदेश में थे। ड्यूटी के दौरान 29 जून 2019 में वीरगति को प्राप्त हुए। अखिलेश पाल अपने जीवन काल में देश और समाज की सेवा जो सेवा की है, वह अकल्पनीय है।
अपने उच्च आदर्श आध्यात्मिक विचारों के लिए हमेशा जाने जाएंगे। इस अवसर पर उनके परिवार सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। इस मौके पर पटेल पाल, इंद्रदेव यादव, राजकुमार यादव, सुनील गुप्ता, विनोद गुप्ता, राज्यपाल डॉ केएन शास्त्री, रामप्रवेश सिंह, जोखू यादव, पुनवासी, हरेंद्र यादव, त्रिभुवन पाल, अरविंद पांडेय प्रबंधक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।