वाराणसी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में महिलाओं में गजब उत्साह दिख रहा है। अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के लिए काउंटर खुलने से पहले ही यहां महिलाओं की लाइन लगनी शुरू हो जा रही है। बृहस्पतिवार को महिला अस्पताल कबीरचौरा, शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड, स्वामी विवेकानंद अस्पताल भेलूपुर, आयुर्वेद कॉलेज सहित अन्य टीकाकरण केंद्रों पर आधार कार्ड लेकर महिलाएं लाइन में लगी रही। इधर केंद्रों पर महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही यहां महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है, जिससे कि उन्हें कोई परेशानी न हो। जिले में अब तक हुए कुल 9,53,576 टीकाकरण में 3,86,991 महिलाओं ने टीका लगवा लिया है, जबकि 566349 पुरुषों का टीकाकरण हुआ।