गोरखपुर। जिले के कौड़ीराम के मिठाई कारोबारी से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की जांच शुरू हो गई है। जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गई है, उसकी लोकेशन जिला कारागार के आसपास मिली है। मंगलवार की शाम को डीएम और एसएसपी की अगुवाई में जेल में छापा मारकर छानबीन की गई। करीब डेढ़ घंटे की छानबीन के बाद भी पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिली। कौड़ीराम क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी स्वदेश मिश्रा की कौड़ीराम चौराहे पर मिठाई की दुकान है। 15 अगस्त को उनके मोबाइल पर फोन कर रंगदारी मांगी गई। पहले तो उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब फोन करने वाले ने खुद को गगहा के बदमाश सन्नी सिंह का भाई टीका सिंह बताया और रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी तो स्वदेश ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। स्वदेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की छानबीन के दौरान पता लगा कि जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गई है, उसकी लोकेशन जिला कारागार के आसपास मिली है। मोबाइल लगातार चालू है और उस पर फोन भी जा रहा है, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही है। जेल या उसके पास से रंगदारी मांगे जाने की आशंका को देखते हुए मंगलवार की शाम को डीएम विजय किरण आनंद और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा की अगुवाई में पुलिस व प्रशासनिक टीम जेल पहुंची। यहां डेढ़ घंटे तक अंदर व बाहर गहन छानबीन की गई। हालांकि पुलिस को वह मोबाइल नहीं मिला, जिसकी तलाश में गई थी। उधर इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर व्यापारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।