आगरा। आगरा में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने वाले ग्रामीणों को 30 लाख रुपये के विकास कार्य की सौगात मिलेगी। यह पैसा सड़क, पानी, बिजली की समस्याओं के समाधान पर खर्च होगा। राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड बनवाने और सफाई कार्य में भी प्राथमिकता मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ए. मनिकन्डन ने बताया कि जिन गांवों में सौ प्रतिशत टीकाकरण होगा, उनको सरकार से कई योजनाओं का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। उस गांव में सांसद निधि से 20 लाख रुपये के अतिरिक्त विकास कार्य कराए जाएंगे। इस धनराशि से सड़क, नाली खड़ंजा, पानी की व्यवस्था की जाएगी। ग्राम्य विकास निधि से भी 10 लाख रुपये गांव की दशा सुधारने में खर्च होंगे। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं।