लखनऊ। अंबेडकर पार्क समिति से संबद्ध पार्क और स्मारक पर्यटकों के लिए आज से खुल जाएंगे। लखनऊ के अंबेडकर पार्क, ईको पार्क के अलावा नोएडा के पार्कों में भी दर्शक अब कोविड नियमों का पालन करते हुए जा सकेंगे। कोरोना की दूसरी लहर आने केे बाद यहां करीब एक महीने पहले पर्यटकोें का प्रवेश संक्रमण से बचाव के लिए बंद कर दिया गया था। सोमवार को मुख्य प्रबंधक व एलडीए सचिव पवन गंगवार ने पार्कों को खोलने का आदेश जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक लखनऊ में अंबेडकर पार्क के आंतरिक व वाह्य क्षेत्र, ईको पार्क, कांशी राम स्मारक, बौद्ध विहार शांति उपवन में अब प्रवेश मिल सकेगा। नोएडा मेें गौतम बुद्ध पार्क बादलपुर और राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डन में भी प्रवेश पर्यटकों को मिल सकेगा। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सुबह 11 बजे शाम 6:30 बजे तक पार्क व स्मारक खुलेंगे।