वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों को उपाधी लेने विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं है। उपाधि वितरण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलों में नोडल केंद्र बनाए जाएंगे। छात्रों को वहीं से उपाधियां वितरित की जाएंगी। कुलाधिपति के निर्देश के बाद नोडल केंद्र बनाने के लिए महाविद्यालयों का चयन किया जा रहा है। काशी विद्यापीठ में 2017, 18 और 19 के सत्र की लगभग तीन लाख पांच हजार उपाधियों का वितरण किया जाना है। इसके लिए संबद्ध महाविद्यालयों का जिले में एक-एक नोडल केंद्र बनाया जाएगा। छात्र वहीं से फीस जमा करेंगे और उपाधियां लेकर जाएंगे। विश्वविद्यालय में उपाधियां बनकर तैयार हो गई हैं और उन्हें ऑनलाइन भी डिजिलॉकर में अपडेट कर दिया गया है। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि वाराणसी के अलावा चंदौली, सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर के सभी 315 महाविद्यालयों के छात्रों को उपाधियां उनके जिले में ही उपलब्ध होंगी।