नौ जुलाई को मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ जुलाई को राजकीय मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर कार्यदायी संस्था भवनों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। हालांकि अब तक 80 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण हुआ है। इधर लखनऊ में निर्माण कार्य को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए प्राचार्य प्रगति रिपोर्ट लेकर पांच जुलाई को रवाना हो रहे हैं। जनपद को उच्चस्तरीय एवं बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने के लिए नगर के आरटीआई मैदान के करीब 24 एकड़ में 220 करोड़ की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हुआ था। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड आजमगढ़ की ईकाई को भवन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मेडिकल कॉलेज में बनने वाले भवनों में प्रशासनिक कक्ष, लाइब्रेरी, एकेडमिक, कैफेटेरिया, लेक्चर हाल, आडिटोरियम के अलावा 100 छात्र-छात्रों के लिए हास्टल, नर्सेज हॉस्टल के अलावा डॉक्टरों के रहने के लिए 56 आवास, टाइप थ्री के 20, टाइप फोर के 20, टाइप फाइप के आठ आवास बनाने का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। करीब 80 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुके कॉलेज में अभी फर्नीचर का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। इसमें खिड़की, दरवाजा, पंखा, बेंच आदि का कार्य पूर्ण नहीं हुआ। इसी दौरान लोकार्पण की तिथि निर्धारित होने के बाद शेष बचे कार्यों को पूर्ण करने के लिए कार्यदायी संस्था की ओर से पूरी ताकत झोंक दी गई है, जिससे लोकार्पण तक शेष कार्यों को पूर्ण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *