वाराणसी। शहर दक्षिणी के विधायक व पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने रविवार को पियरीकला वार्ड का निरीक्षण किया। तीन घंटे पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने नगर निगम, जल निगम के अधिकारियों के साथ छोटी-छोटी समस्याओं की समीक्षा की। उन्होंने 24 लाख रुपये से बाग बरियार सिंह, गुलाबो माता मंदिर, निहाला पार्क, मदन कान्वेंट स्कूल, आनंद शिशु विहार में चौका रिसेटिंग का कार्य कराने की बात कही। नागरी नाटक मंडली के पास सीवर समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया। कहा कि गलियों के उखड़े पत्थर, गली पिट, चैंबरों को ठीक कराया जाए। मंत्री ने कहा कि पैसे की कमी होगी उसे विधायक निधि से पूरा कराएंगे। उधर, पर्यटन राज्य मंत्री ने नवापुरा वार्ड में मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास किया। पेयजल समस्या को दूर करने के लिए 33.30 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल का निर्माण होगा। इससे 250 घरों में जलापूर्ति होगी। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के सम्मानित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी और अधिकारियों को पानी, बिजली आदि की समस्याएं दूर कराने का निर्देश दिया।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share