लखनऊ। अंबेडकरनगर के टांडा नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रविवार की सुबह आग लग जाने से हड़कंप मच गया। बैंक उस समय बंद था। बैंक शाखा से धुआं निकलता देख स्थानीय नागरिकों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पर टांडा कोतवाली पुलिस और टांडा फायर टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। बताया गया कि आग बैंक के रिकॉर्ड रूम में लगी है। आग पर काबू पाने के लिए अकबरपुर से भी फायर टीम को मौके पर बुलाया गया है।