हाइड्रोजन से रोडवेज बसें चलाने की हो रही है तैयारी

लखनऊ। डीजल की जगह हाइड्रोजन ईंधन से रोडवेज बसों को दौड़ाने की तैयारी है। इससे एक ओर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तो दूसरी ओर ईंधन का खर्च भी कम हो सकेगा। शनिवार को इस बाबत परिवहन निगम मुख्यालय में प्रमुख सचिव परिवहन आरके सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) जयदीप वर्मा ने बताया कि हाइड्रोजन ईंधन से बसें चलाने की योजना बनाई जा रही है। आईओसी ने हाइड्रोजन से बसों को चलाने को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। इसमें हाइड्रोजन ईंधन के उत्पादन, रखरखाव और वितरण के बारे में बताया गया। प्रमुख सचिव परिवहन ने आईओसी से हाइड्रोजन से चलने वाली बसों की लागत, प्रति किमी खर्च व रीफिलिंग आदि की जानकारी मांगी है। बैठक में परिवहन निगम के एमडी धीरज साहू सहित अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर ब्रोका, वित्त नियंत्रक संजय सिंह और आईओसी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विंग निदेशक एसएसबी राम कुमार भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि वर्ष 2030 तक इंडिया में हाइड्रोजन से चलने वाली बसों के लिए फिलिंग सेंटर बनाने सहित प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जोकि प्रमुख राष्ट्रीय व राजमार्गों पर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *