गाजीपुर। भांवरकोल विकास खंड कार्यालय चट्टी पर मुखबिर से सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह भांवरकोल थाना प्रभारी शैलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व और मय फोर्स कांस्टेबल मदनगौतम, अमन निर्मल और रंजीत कुमार गौतम की टीम ने सघन जांच के दौरान गौवध और गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी रामदुलार यादव पुत्र हरगुन यादव निवासी लोहारपुर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर और राजेश यादव पुत्र राजनारायन यादव निवासी तिवारीपुर थाना मुहम्मदाबाद को गोवध अधिनियम निवारण और गैगेस्टर के तहत पुलिस ने गिरफ्तार करके कोट भेज दिया। बताते कि इन दिनों सरकार के मंशानुरूप जिले के उच्चाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में अपराधियों को पकड़ने और सख्त कार्रवाई योजना का कार्यक्रम चल रहा है।