मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का अमिला बाजार शुक्रवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बाइक सवार बदमाशों ने ट्रैवल एजेंट को उसके ही कार्यालय में घुसकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों ने ट्रैवल एजेंट को सिर तथा दूसरे हिस्से को निशाना बनाते हुए चार गोली मारी। गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए और पुलिस को इस वारदात की सूचना दी। सूचना पर कोतवाल संजीव कुमार दुबे मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और घायल को घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। दिनदहाड़े हत्याकांड से बाजार में दहशत है। घोसी कोतवाली क्षेत्र के चुम्मानार निवासी पिंटू (28) पुत्र रामसमुझ की अमिला-अजमतगढ़ मार्ग स्थित अमन टेस्ट ट्रेनिंग के नाम से कार्यालय है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे वह बाइक से अपने कार्यालय पहुंचा। दोपहर 12 बजे के करीब बाइक सवार तीन युवक वहां आए और उसके कार्यालय के अंदर गए। कुछ देर बातचीत करने के बाद तीनों ने हथियार निकालकर पिंटू के सिर, गर्दन को निशाना बनाते हुए चार गोली दाग दी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद 300 मीटर दूरी स्थित अमिला पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी गोली चलने पर मौके पर पहुंचे। साथ ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, कोतवाल संजीव कुमार दुबे के साथ पुलिस अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे एसओ ने घायल को घोसी सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।