गाजीपुर। नंदगंद थाना क्षेत्र के सराय शरीफ गांव में शनिवार की सुबह नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे एक किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहु्ंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सराय सरीफ गांव के कुछ लोग सुबह खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान खेत में नीम के पेड़ की डाली के सहारे रस्सी से गांव निवासी सेमा बिंद (16) का शव लटकता देखा। यह खबर चारों तरफ फैल गई और कुछ ही देर में किशोरी के परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गला रस्सी के फंदे में कसा था और पैर जमीन से ऊपर लटक रहा था। वर्षा के कारण खेत में पानी लगा था। किशोरी घर के करीब चार सौ मीटर दूर खेत में कब और कैसे क्यों पहंची, ग्रामीण इसका कयास लगाने लगे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई मुराहू ने बताया कि मेरी पत्नी की तबियत खराब थी। उसे लेकर शुक्रवार की देर शाम अस्पताल चला गया। घर पर केलव मां और बहन सेमा थी। पत्नी की तबियत ठीक होने पर जब भोर में 3 बजे घर पहुंचा तो सेमा घर पर नही थी। मां से पूछने पर वो भी कुछ नहीं बताई तो मुझे लगा कही बाहर गई होगी आ जायेगी। इसी बीच सुबह खबर मिली कि घर से करीब चार सौ मीटर दूर नीम के पेड़ पर उसका शव रस्सी के लटका है। किशोर की मौत को लेकर लोग तरह-तरह का कयास लगा रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मृतका के भाई मुराहू बिंद की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत केसही कारण का पता चल सकेगा।