79 प्रतिशत पूरा हुआ बेनियाबाग पार्किंग का काम

वाराणसी। र्स्माट सिटी योजना के तहत बेनियाबाग पार्क में भूमिगत पार्किंग का 79 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 23.31 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण इस साल पूरा हो जाएगा। अब तक तकरीबन 18 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। इसके बनने से गोदौलिया, गिरजाघर, चौक आदि इलाकों में आने वालों को एक बड़ा पार्किंग स्थल मिलेगा। यहां अपनी गाड़ियों को खड़ा कर दर्शन पूजन व खरीदारी कर सकेंगे। इसमें पार्क के साथ साथ पार्किंग की सुविधा दी जा रही है। यह पार्किंग भूमिगत होगी। यह 16500 वर्ग मीटर क्षेत्र में है। यहां 470 चार पहिया और 130 दो पहिया वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। पार्क में फुटबाल मैदान, ओपन जिम, योग गार्डेन आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी आदि का प्रबंध किया जा रहा है। बेनियाबाग में बेस बनाने का काम चल रहा है। इसके अलावा चारों तरफ चहारदीवारी बनाने का काम जारी है। स्मार्ट सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के चलते थोड़ा काम प्रभावित हो रहा है। मौसम अनुकूल होने पर काम तत्काल शुरू कराया जा रहा है। बेनियाबाग पार्किंग का काम तेजी से चल रहा है। इस साल काम पूरा हो जाएगा। चूंकि बारिश का समय होने से थोड़ी दिक्कत आ रही है। मौसम अनुकूल होने पर काम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *