लखनऊ। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल में भी विस्तार की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। योगी मंत्रिमंडल में खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्री हटाए जा सकते हैं। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जातीय व क्षेत्रीय संतुलन बनाने के लिए कुछ नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। जानकारों का मानना है कि आगामी दिनों में होने वाली भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद योगी मंत्रिमंडल में आंशिक फेरबदल किया जा सकता है। गत वर्ष विधान परिेषद भेजे गए सदस्यों के साथ कुछ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह पहले ही संकेत दे चुके हैं कि मंत्रिमंडल में खाली पदों को भरने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उचित समय पर निर्णय लेंगे। विधान परिषद में चार नए सदस्यों का मनोनयन होने के बाद सरकार और संगठन मंत्रिमंडल फेरबदल की कवायद शुरू कर सकते हैं।