प्रदेश में 6 करोड़ के पार होने के मुहाने पर है वैक्सीनेशन का आकड़ा

लखनऊ। यूपी में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 54 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया जबकि मात्र 21 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% रही। प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 6 करोड़ के पार होने के मुहाने पर है। 5 करोड़ से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। 93 लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। विगत दिवस 23 लाख 67 हजार 468 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 17 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। जनपद अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बलिया, बहराइच, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, संतकबीरनगर, शामली और श्रावस्ती में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। उत्तर प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 420 है। प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 94 लाख 67 हजार 980 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 83 हजार 270 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 24 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 85 हजार 785 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *