अंतिम चरण पर है राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां…

गोरखपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। हेलीपैड बनाने लेकर चल रहा संशय भी खत्म हो गया है। अब कार्यक्रम स्थल के पास ही हेलीपैड बनेगा। राष्ट्रपति 28 अगस्त को यहां भटहट के पिपरी में प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही मानीराम सोनबरसा स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रपति के साथ सेना के तीन हेलीकॉप्टर आएंगे। प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के बगल में करीब पांच एकड़ खेत में हेलीपैड बनाने का निर्णय किया है। किसानों ने भी अपनी सहमति दे दी है। काम भी शुरू हो गया है। महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय मानीराम सोनबरसा के परिसर में भी हेलीपैड बनाने के लिए जगह चिह्नित की गई है। यहां भी निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। अधिक बारिश होने की दशा में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के ग्राउंड में राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर उतारा जा सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *