प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत प्रवक्ता गणित के आठ पदों पर सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू पांच एवं छह जुलाई को आयोजित किए गए थे। इसके साथ ही छह अन्य विषयों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 19 एवं 20 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे। प्रवक्ता गणित के आठ पदों पांच पद अनारक्षित, एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग, दो वर्ग अनुसूचित जाति और एक पर क्षैतिज आरक्षण के तहत महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है। अंतिम रूप से चयनित घोषित किए गए अभ्यर्थियों में अमित भटनागर, संजीव कुमार सिंह, सुमित प्रताप सिंह, गोपाल मिश्र, शिव कुमार, अमर जीत सिंह, मोहित कुमार एवं बबिता के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत छह अन्य विषयों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की तिथि भी जारी की है। प्रवक्ता इंटीरियर डिजाइन एंड डकोरेशन के पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 19 जुलाई को सुबह नौ बजे, प्रवक्ता विद्युत अभियंत्रण, प्रवक्ता टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी एवं प्रवक्ता फैशन टेक्नोलॉजी के पदों का इंटरव्यू 19 जुलाई को अपराह्न एक बजे और प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण एवं प्रवक्ता अंग्रेजी के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को सुबह नौ बजे और दोपहर एक बजे होगा।