अमेठी। बीते चार वर्षों से प्रति वर्ष डेढ़ माह तक शहर में लंगर चलाने वाले बाबा मनोहर सिंह ने स्थानीय ब्लॉक के रामनाथपुर स्थित प्राथमिक स्कूल की जिम्मेदारी ली है। विद्यालय परिसर में स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था का कार्य शुरू हो गया है। पंजाब प्रांत के मोगा निवासी बाबा मनोहर सिंह वर्ष 2017 में अमेठी आए। यहां उन्होंने 52 दिनों तक लंगर का आयोजन किया। इसके बाद बाबा मनोहर सिंह के नेतृत्व में गुरु गोविंद सिंह जी लंगर आयोजन समिति का गठन हुआ। तब से लगातार 52 दिनों तक लंगर का आयोजन बाबा के नेतृत्व में होता चला आ रहा है। वहीं बाबा मनोहर सिंह की ओर से गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए फीस, पठन सामग्री, साइकिल, मोबाइल आदि भी उपलब्ध कराया जाता है। पिछले वर्ष शहर स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय को लक-दक कराया। अब बाबा मनोहर सिंह स्थानीय ब्लॉक के गांव महमूदपुर के बड़ा रामनाथपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय को लकदक करने तथा अन्य सुविधाओं से लैस करने का बीड़ा उठाया है। मंगलवार से विद्यालय परिसर में स्वच्छ पेयजल के लिए सबमर्सिबल बोरिंग आदि की व्यवस्था शुरू हो गई है। विद्यालय को अन्य सुविधाओं से लैस करने के लिए बाबा मनोहर सिंह की ओर से व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र उर्फ वीरू यादव ने बताया कि विद्यालय में बाबा की ओर कार्य शुरू कराया गया है।