अमेठी। लखनऊ से चलकर वाराणसी तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को एक बार फिर चार सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। यह निर्णय रायबरेली में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा करने के लिए लिया गया है। ट्रेन का संचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। कोविड संक्रमण कॉल से प्रभावित लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन नियमित नहीं हो पा रहा है। संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद संचालित लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस अप व डाउन को एक बार फिर चार सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। लखनऊ से रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी व प्रतापगढ़ में नौकरी करने वालों के लिए सबसे सुविधाजनक ट्रेन का संचालन बंद होने से दैनिक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। यह निर्णय रायबरेली स्टेशन पर दोहरीकरण ट्रैक के इंटरलॉकिंग कार्य को पूरा करने के लिए मरम्मत विभाग की मांग पर चार सितंबर तक का ब्लॉक जारी होने के चलते लिया गया है। ट्रेन निरस्त होने के बाद बुकिंग काउंटर पर आरक्षित टिकट निरस्त कराने के लिए यात्रियों की भीड़ लग रही है। स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन चार सितंबर तक निरस्त रहने की पुष्टि की है।