बलरामपुर। जिले में लागू साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने तथा लाकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों को जागरूक किया। बेवजह बाहर घूमने तथा बिना मास्क के आवागमन करने वालों का चालान भी किया गया। एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश एवं एएसपी अरविंद मिश्रा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी कोतवाली व थानों की पुलिस ने पैदल गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों का गहनता से चेकिंग की गई। यातायात नियमों का पालन करने तथा मास्क का प्रयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। एसपी ने बताया कि जिले में कोरोना का संक्रमण भले ही कम हुआ है लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बेवजह घर से बाहर न निकलें। घर से निकलते समय मास्क जरूर पहने। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि बेवजह बाहर घूमने वालों तथा बिना मास्क लगाए आवागमन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए। सभी थाना क्षेत्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हरहाल में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।