लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) की एंड सेमेस्टर (चौथे, छठे, आठवें व 10वे सेमेस्टर की) परीक्षा का आयोजन 14 से 26 जून के बीच होगा। परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा सकेंगी, इसका निर्णय डीन स्तर पर होगा। डीन, हेड से चर्चा कर टाइम टेबल जारी करेंगे। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा ऑफलाइन, ऑनलाइन या ब्लेंडेड मोड से आयोजित की जाएंगी। इसमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। डिजरटेशन को छोड़कर सारी परीक्षा हैंड रिटेन होंगी। अगर परीक्षा ऑनलाइन मोड में होती है तो परीक्षा का समय दो घंटे का होगा। 45 मिनट क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने व आंसर शीट अपलोड करने के लिए दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष पेपर का पैटर्न तय करेंगे। वहीं एआईसीटीई, एनसीटीई, बीसीआई, पीसीआई के नियमों का पालन संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा। परीक्षा से पहले संबंधित विभाग योग्य विद्यार्थियों की सूची आदि विस्तृत जानकारी परीक्षा विभाग में देंगे। अगर कोई विभाग ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन करता है तो वह 07 से 10 जून तक परीक्षा विभाग से कॉपी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा है कि परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल के पालन की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। वहीं फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा जुलाई में प्रस्तावित की जाएगी। अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। एक तरफ जहां अन्य राज्य विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रमोट करने की चर्चा चल रही है, वहीं बीबीएयू के परीक्षा कराने के निर्णय से विद्यार्थी थोड़े मायूस भी हैं। बीबीएयू प्रशासन ने एक तरफ तो एंड सेमेस्टर परीक्षा की तिथि जारी कर दी, लेकिन अभी तक किसी विभाग ने मार्च में हुई परीक्षा का परिणाम नहीं जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक ने 31 मई को सभी विभागों को पत्र भेजकर एक सप्ताह में मार्च में हुई परीक्षा के परिणाम भेजने को कहा था। ऐसे में एंड सेमेस्टर परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में काफी ऊहापोह भी है। मार्च में परीक्षा के बाद से कोविड संक्रमण के कारण विवि बंद करना पड़ा था। वहीं अब कोविड प्रोटोकॉल के साथ आवश्यक कार्य करने की अनुमति दी गई है, लेकिन अभी भी अधिकतर विभाग नहीं खुल रहे हैं। जिसका असर काम पर भी पड़ रहा है।