लविवि में नेट-जेआरएफ की तैयारी के लिए स्रोत और रणनीति विषयक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को नेट-जेआरएफ की तैयारी कराने के उद्देश्य से रविवार को शिक्षा विभाग व कॅरियर एंड गाइडेंस सेल के सहयोग से मिशन नेट/जेआरएफ शिक्षा: संरचना, स्रोत और रणनीति’ विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऑनलाइन अभिविन्यास कार्यक्रम में 50 एमए और एमएड के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य परीक्षा के पैटर्न, परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार, समय प्रबंधन, संदर्भ सामग्री के स्रोत और विभिन्न प्रारंभिक दृष्टिकोणों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देना था। सत्र का उद्घाटन डीन शिक्षा विभाग प्रो. तृप्ता त्रिवेदी ने किया। मुख्य वक्ता अर्चना पाल, आस्था सिंह और नूतन पांडेय (जेआरएफ, लखनऊ विश्वविद्यालय) ने प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम, संरचना, रणनीति, महत्वपूर्ण पुस्तकों के बारे में और परीक्षा के समय क्या करें और क्या न करें, के बारे में अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। प्रो. मधुरिमा प्रधान निदेशक, परामर्श और मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने परामर्श एवं निर्देशन प्रकोष्ठ के उद्देश्य एवं इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। प्रो. अमिता बाजपेयी पूर्व डीन, शिक्षा विभाग ने भी अपने अनुभव साझा किए। वो शिक्षा विभाग की पहली जेआरएफ रही हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अर्पणा गोडबोले ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *