लखनऊ। भाजपा ने बुधवार को लखनऊ सहित कई जिलों के लिए ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने लखनऊ के चिनहट से मंजू सिंह, बक्शी का तालाब से उषा सिंह, माल से राम देवी, मलिहाबाद से निर्मल वर्मा, काकोरी से नीतू यादव, सरोजनी नगर से सुनील रावत, मोहनलाल गंज से ओमप्रकाश शुक्ला व गोसाईगंज से विनय वर्मा उर्फ डिम्पल को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने सीतापुर में अभी तक 17 ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी घोषित किए हैं। प्रदेश एवं क्षेत्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने 17 ब्लॉक प्रमुखों के प्रत्याशियों को घोषित किया।