गाजीपुर। ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए बुधवार की शाम भाजपा ने 16 ब्लाकों में 14 ब्लाक पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह द्वारा सूची में करंडा से अन्य पिछड़ा वर्ग से शीला पत्नी जितेंद्र, कासिमाबाद अन्य पिछड़ा वर्ग से मनोज गुप्ता, जखनिया अनुसूचित जाति महिला से इंदू देवी, देवकली अन्य पिछड़ा वर्ग महिला से रागिनी देवी, बाराचवर अनारक्षित से विजेंद्र सिंह, भदौरा महिला से रीना सिंह, भांवरकोल महिला से श्रद्धा राय, मनिहारी अनुसूचित जाति से मुन्नीलाल राम, मरदह अनारक्षित से सीता सिंह, मुहम्मदाबाद अनारक्षित से अवधेश राय, रेवतीपुर अनारक्षित अजिताभ राय, बिरनो अनारक्षित राजन सिंह, सदर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला ममता यादव, सादात अनुसूचित जाति केवली देवी का नाम शामिल है।