यूपीएसएसएससी ने जारी किया पीईटी का एडमिट कार्ड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के एडमिट कार्ड पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीईटी 24 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। पीईटी के लिए 20.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के आयोजन के लिए आयोग ने प्रदेश भर में कुल 2253 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार की सेवाओं में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से 24 अगस्त को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने मंगलवार से आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने शुरू कर दिए। समूह ग की भर्तियों को तेजी से अंजाम देने के लिए अपनायी गई द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली पीईटी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का 24 अगस्त को एक दिन में दो पालियों में आयोजन कर सितंबर में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। पीईटी के रिजल्ट के आधार पर अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग कर आयोग समान शैक्षिक अर्हताओं की सेवाओं के समूह बनाकर उनमें भर्तियों के लिए अक्टूबर से मुख्य परीक्षाएं आयोजित करेगा। राज्य सरकार की सेवाओं में समूह ‘ग’ के 30 हजार पदों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्तियां करेगा। इनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 9000 से अधिक और राजस्व परिषद में लेखपालों के लगभग 8000 पद मुख्य रूप से शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *