लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रदेश के लोगों को बचाने के प्रति बेहद गंभीर योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन का बड़ा रिकार्ड बना लिया है। उत्तर प्रदेश के छह करोड़ लोगों को कोरोना वायरस से बचाने वाली वैक्सीन दे दी गई है। इनमें से करीब एक करोड़ लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की लगातार समीक्षा और मानिटरिंग से प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन में भी शीर्ष पर है। उत्तर प्रदेश में अब तक छह करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज मिल गई है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने की प्रक्रिया करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा छह करोड़ के पार हो गया है। इनमें से पांच करोड़ से अधिक लोगों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। इसके साथ ही 93 लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। सोमवार को एक दिन में 23 लाख 67 हजार 468 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया है। यह एक दिन में देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। इसी के साथ ही प्रदेश में टीकाकरण की संख्या छह करोड़ के पार हो गई है।