रनवे के पास से गुजर रहे एनएच-56 पर बनेगा नो पार्किंग जोन

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के पास से गुजर रहे नेशनल हाइवे 56 के 500 मीटर परिधि को नो पार्किंग जोन बनाया जाएगा। रनवे पर लैंड और टेकऑफ करने वाले विमानों की सुरक्षा के लिए एरोड्रोम एवं पर्यावरण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मुख्य गेट पर अनधिकृत लोगों के प्रवेश को रोकने की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को हवाई अड्डे के सभागार में समिति की बैठक हुई। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा पर मंथन किया गया। मुख्य गेट पर पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाएगी। एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल ने परिसर की सफाई व्यवस्था तथा कूड़ा निस्तारण की समस्या का उल्लेख किया। जिलाधिकारी ने तहसील के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। विमानों को बर्ड हिट तथा रनवे पर आने वाले जानवरों से सुरक्षा के लिए डीएफओ को अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके अलावा परिसर के चारों ओर मीट, मछली, मुर्गे के दुकानदारों को अवशेष गड्ढे में दबाने के अनुपालन को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अब नए सिरे से सर्वे कराया जाएगा। साढ़े तीन सौ एकड़ जमीन की आवश्यकता है। एयरपोर्ट 125 एकड़ जमीन पर कब्जे का दावा करता है। रनवे के विस्तार की योजना पहले से ही प्रक्रिया में है, इसमें गति लाने तथा सर्वे के लिए एयरपोर्ट, तहसील तथा पुलिस की संयुक्त टीम सात गांव के क्षेत्र का सर्वे करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *