वाराणसी। जिले के विद्यालयों में सप्ताह में केवल पांच दिन ही पढ़ाई होगी। हर पाली की समाप्ति पर कक्षाओं में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। साथ ही हर शनिवार को विशेष अभियान के तहत भी सैनिटाइजेशन किया जाएगा। शासन के आदेश के बाद अब स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग ने भी सभी बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए आदेश जारी कर दिया है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दो पालियों में कक्षा 9 से 12 तक 4-4 घंटे की पढ़ाई कराई जाएगी। इसमें 8 से 12 बजे तक और दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक कक्षाएं चलाई जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.विनोद कुमार राय ने बताया कि शनिवार और रविवार को छोड़ पांच दिन ही पढ़ाई होगी। 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को पहली पाली और 50 प्रतिशत को दूसरी पाली में बुलाया जाएगा। विद्यालयों के आसपास नाले-नालियो की सफाई, दवा का छिड़काव भी नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत आदि के सहयोग से कराया जाएगा। वहीं सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम रही। स्कूल आने पर कक्षाओं में जाने से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही सैनिटाइजेशन भी किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 23 अगस्त से 6 से 8 तक की कक्षाएं चलाए जाने के लिए अभी शासन की ओर से गाइडलाइन का इंतजार है। गाइडलाइन क अनुसार ही विद्यालय संचालन की व्यवस्था की जाएगी।