वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटित सिगरा के रुद्राक्ष कन्वेेंशन सेंटर में आईएमए के बाद अब आईआईए से जुड़े उद्यमियों का सेमिनार होने जा रहा है। पूर्वांचल के औद्योगिक विकास को गति देने को लेकर पूर्वांचल भर के उद्यमियों का 27 जुलाई को रुद्राक्ष में जुटान होगा। इसमें मुख्य अतिथि वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल और मिर्जापुर मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को बनाया गया है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि मंगलवार को शाम पांच बजे रुद्राक्ष में पूर्वांचल में औद्योगिक विकास की संभावनाएं और आईआईए की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी में पूर्वांचल में तीव्र औद्योगिक विकास के लिए मंथन किया जाएगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल करेंगे।