वाराणसी। भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ लखनऊ में पकड़ गए अलकायदा के दो आंतकियों के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट कर दिया गया। काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। किसी को भी बिना सुरक्षा घेरे के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिर की सुरक्षा से जुड़े पुलिसकमियों को देर शाम उच्चाधिकारियों ने विशेष दिशा निर्देश दिया। वहीं देर शाम दशाश्वमेध और शीतला घाट सहित अन्य इलाकों में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर हर दिन की अपेक्षा फोर्स काफी सर्तक रही और आने वाले दर्शनार्थियों की गहनता के साथ चेकिंग की गई। वहीं मंदिर के आसपास लॉकर और अन्य माला फूल रखने वालों सहित दुकानदारों को भी एहतियातन बरतने का निर्देश दिया गया। एक दशक पूर्व संकटमोचन मंदिर परिसर में बम धमाका हुआ था। इसके बाद से सुरक्षा व्यवस्था मंदिर की बढ़ा गई और अब तक है। वहीं दशक पूर्व काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर 28 किलो ग्राम आरडीएक्स मिला था, उस समय बीडीएस ने गंगा पार रेता पर ले जाकर डिफ्यूज किया था। इसके साथ ही दशाश्वमेध घाट पर भी कुकर बम बरामद हुआ था तो वहीं शीतला घाट पर ब्लास्ट से वाराणसी दहल उठा था। उसके बाद से शीतला और दशाश्वमेध घाट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। देर शाम दशाश्वमेध पुलिस ने गंगा घाटों पर चेकिंग अभियान चलाया और नाविकों सहित अन्य घाट किनारे रहने वालों को संदिग्ध युवकों और सामानों को देखते ही पुलिस को सूचित करने की अपील की। भारी संख्या में पुलिस फोर्स शहर के विभिन्न धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया।