लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षा परिणाम नहीं आने की वजह से यूजी, पीजी व डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। तिथि बढ़ाने का यह चौथा मौका है। इससे पहले लॉकडाउन की वजह से तिथि बढ़ाई गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सत्र 2021-22 के स्नातक पाठ्यक्रमों व बीएलएड, परास्नातक पाठ्यक्रमों, स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (बीबीए व बीसीए), परास्नातक प्रबंधन पाठ्यक्रमों (एमबीए व एमटीटीएम) की आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इसी क्रम में बीपीएड, एमपीएड, एमएड पाठ्यक्रमों के प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई कर दी गई है। वहीं डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी गई है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने एवं विस्तृत जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मिलेगी।