लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 3 अगस्त, 2021 से शुरू होकर 9 सितंबर तक जारी रहेंगी। यह परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली 9:30 से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक होंगी। एकेटीयू परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी बताते हैं कि इस बार सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी स्थान से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वह अपने घर, साइबर कैफे या संस्थान परिसर आदि स्थानों से परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा लिखने के लिए लैपटॉप, स्मार्टफोन और डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे कोई भी उपकरण का इस्तेमाल किया जा सकता है।परीक्षा नियंत्रक ने यह स्पष्ट किया है कि एक दिन में अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित होंगे तो एक ही विषय की परीक्षा अलग-अलग दिनों में आयोजित की जा सकती है। इसलिए विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार ही परीक्षा में उपस्थित हों। वहीं अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा के लिए अभी तक कोई कार्यक्रम साझा नहीं किया गया है। हालांकि, एकेटीयू के छात्र परीक्षा आयोजित होने से खुश नहीं हैं क्योंकि कई कॉलेजों ने अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया है। छात्रों का कहना है कि शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं में जो कुछ भी पढ़ाया जा रहा है, वह छात्रों को समझ आ रहा है या नहीं ये जाने बिना कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा ऑनलाइन कक्षाओं में अन्य समस्या जैसे खराब कनेक्टिविटी और ऑडियो भी आती हैं।