गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के विद्यार्थी अब पढ़ाई के दौरान दूसरे संस्थान में ट्रांसफर करा सकेंगे। अकादमिक बैंक की क्रेडिट उसे दूसरे संस्था में स्थानांतरित हो जाएगी। एमएमएमयूटी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार मल्टीपल एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था के लिए क्रेडिट बैंक में अपना नामांकन करा लिया है। इसके तहत छात्रों को अब राष्ट्रीय स्तर के अकादमिक बैंक आफ क्रेडिट की सुविधा मिलेगी। यहीं नहीं विद्यार्थी एक वर्ष पढ़ने के बाद दूसरे वर्ष किसी अन्य संस्थान में भी स्थानांतरण करा सकता है। ऐसे में अब विद्यार्थी स्नातक में तीनों वर्ष किसी एक संस्था में पढ़ने के लिए बाध्य नहीं होगा। कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने बताया कि मल्टीपल एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था के लिए क्रेडिट बैंक में नामांकन होने से विद्यार्थियों को सुविधा मिलने लगेगी।