वाराणसी कमिश्नरेट: हेड कॉन्स्टेबल की बेटी का आईआईएम में हुआ चयन

वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट के कोतवाली सर्किल में हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह की बेटी ऋतु सिंह का चयन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) जम्मू में दाखिला हुआ है। बेटी की इस उपलब्धि पर नरेंद्र सिंह ने कहा कि संघर्षरत जीवन में सीना गर्व से चौड़ा हो गया। उनकी बेटी से पहले बेटा नवनीत कुमार सिंह भी आईआईएम जम्मू से पास होकर कार्यरत हैं। कोतवाली सर्किल में एसीपी के पेशकार नरेंद्र सिंह की बेटी की इस उपलब्धि पर एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने बुके देकर पेशकार का सम्मान किया औऱ शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि एक संघर्षशील जीवन के लिए अपने बच्चों की सफलता से बड़ा और क्या उपहार हो सकता है। मूलरूप से कैमूर जिले (बिहार) के रामगढ़ निवासी नरेंद्र सिंह वाराणसी के चितईपुर में मकान बनवाकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी ऋतु की प्रारंभिक शिक्षा जौनपुर और वाराणसी में हुई। गाजियाबाद से बीटेक के बाद बेटी ने कैट की तैयारी की और बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से इस बार आईआईएम जम्मू में पीजीडीएम पाठ्यक्रम के लिए दाखिला हो गया। यह पेशकार के परिवार के लिए अनूठा क्षण है, जब उनकी दोनों संतान आईआईएम से प्रबंधन की डिग्री हासिल करेंगे। उनकी सफलता पर परिजन फूले नहीं समा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *