वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत वाराणसी में 27 रिक्त सीटों के लिए शनिवार को सूची जारी हो जाएगी। जिसके बाद शिक्षकों की 28 व 29 जून को प्रमाण पत्रों की जांच के बाद 30 जून को योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिए है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि 30 जून को नियुक्ति पत्र के लिए निदेशक की ओर से निर्देश जारी किए गए है। जिसमें पांच-10 नव नियुक्त अध्यापकों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम में जिले विधायक, मंत्री, जनप्रतिनिधियों को आंमत्रित होंगे। इस दौरान शिक्षकों के उन्मुखीकरण कार्यशाला भी होगी।