सनबीम के पूर्व छात्र का गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

गाजीपुर। जनपद के शहर स्थित शिवपुरी कॉलोनी प्रकाश नगर गाजीपुर के निवासी गुलाब यादव जोकि ग्रिफ (बीआरओ) में कार्यरत हैं। जिनकी पत्नी मंजू देवी गृहणी है। तथा उनका पुत्र विष्णु यादव पढ़ने में शुरू से ही मेधावी प्रवृत्ति का है जो सनबीम स्कूल महाराजगंज से सत्र 2015-16 मे हाईस्कूल की परीक्षा उत्र्तीण की। पिछले 24-25 अप्रैल-2021 को इस होनहार ने गुगी प्राइवेट एजुकेशनल कंपनी चेन्नई भारत के द्वारा ऑनलाइन एकजाम दीया जिसमें पिछले 5 जुलाई को विष्णु यादव ने अचीव पुरस्कार में गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए, गिनीज वर्ल्ड पुरस्कार प्राप्त करके अपने गांव एवं जनपद का नाम रोशन किया है और बताया जाता है कि वर्तमान में यूपीएससी की भी तैयारी में लगा हुआ है जिसका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना है। इस खबर को सुनते ही इनके पैतृक गांव भोवापुर, बुजुर्गा में खुशी का माहौल है, तथा इनके शुभचिंतकों एवं सगे सम्बन्धियो ने शुभकामना बधाई देने का ताता लगाया हुआ है। इनकी उम्र अभी 21 वर्ष की है। इस उम्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पाना अपने आप में बहुत बड़ी कामयाबी की ओर इंगित करता है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन के.पी. सिंह ने विष्णु यादव के इस सफलता को विद्यालय व जनपद के लिये अत्यन्त गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए प्रसन्नता जाहिर की व विष्णु के उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डायरेक्‍टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह व विद्यालय कि प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए विष्णु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *