प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 75 रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी ) के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शुक्रवार को संरक्षा और ट्रेनों की समय पालनता को लेकर जीएम एनसीआर वीके त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में बताया गया कि रोड ओवरब्रिज या रोड अंडर ब्रिज के कार्य पूरे होने के साथ ही रेल फाटकों को स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। इस वर्ष चार आरयूबी का निर्माण जोन में हो चुका है। वीडियो कांफ्रेसिंग में जीएम ने कहा कि ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों की नियमित काउंसलिंग और उन्हें अपडेट किया जाना चाहिए। अफसरों का कर्तव्य है कि रेलवे बोर्ड और मुख्यालय से प्राप्त निर्देश फील्ड स्टाफ तक पहुंचे और उन्हें ठीक से समझा जाए। जीएम ने मालगाड़ियों के दरवाजों के खुले होने के कारण होने वाली क्षति के विषय को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि हर लोडिंग और अनलोडिंग प्वाइंट पर ही दरवाजों को सही प्रकार से बंद किया जाना सुनिश्चित हो। इस दौरान ब्रेक बाइंडिग, सिगनल उपकरणों के अनुरक्षण, ओएचई के अनुरक्षण तथा अन्य एसेट के सुचारु प्रबंधन के संबंध में चर्चा हुई।