प्रयागराज। जिले में मेट्रो ट्रेन की कवायद एक बार फिर तेज हो गई है। इसका विस्तृत प्रस्ताव (डीपीआर) तैयार किया जा रहा है। विकास कार्यों एवं आवासीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए विकास की बात कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में विकास का प्रारूप और प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में प्रशासन, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम के साथ ही शहर के विकास में सक्रिय संस्था प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को बैठक में कैबिनेट मंत्री ने हर बिंदु पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर का फैलाव लगातार हो रहा है। शहर के चारों तरफ आवासीय योजनाओं का विस्तार हो रहा है। इसे देखते हुए फ्लाईओवर, पुल के निर्माण के साथ मेट्रो ट्रेन शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है। इनके डीपीआर भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आबादी को देखते हुए विकास की योजनाएं बनाई जानी चाहिए लेकिन इसके अनुरूप काम नहीं हो रहा है। इसमें सुधार की जरूरत है। आवासीय योजनाओं के साथ बिजली, पानी, सडक़, सीवर आदि के प्रस्ताव साथ में ही तैयार किए जाएं। उन्होंने बिल्डर्स की समस्याएं भी सुनीं और अफसरों को निदान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम मिलकर शहर के विकास का खाका तैयार करेंगे। डीएम संजय कुमार खत्री ने शहर के विकास में डेवलपर्स एवं बिल्डर्स की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। बैठक में नगर आयुक्त रवि रंजन, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण दयानंद, शिवानी सिंह आदि मौजूद रहीं।