गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने जिला निर्वाचन (पंचायत एवं नगरीय) के सहायक निर्वाचन अधिकारी शम्भूनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उनसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मदन लाल के वेतन भुगतान के संबंध में वार्ता की। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मदन लाल 25 फरवरी 2021 को जनपद आजमगढ़ से स्थानांतरित होकर कार्यभार ग्रहण किए है। लेकिन छुट्टी पर होने के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पाया। मदन लाल के वेतन भुगतान के बारे में मुख्य विकास अधिकारी बताएंगे। इस पर परिषद के अध्यक्ष ने चेतावनी दिया कि अगर मदन लाल का जून माह के साथ ही पूर्व माह के वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो बाध्य होकर राज्य निर्वाचन आयोग को पत्राचार किया जाएगा। इसके साथ ही 26 जून को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर का प्रतिनिधि मंडल मुख्य विकास अधिकारी/जिलाधिकारी से मिलकर इस संबंध में वार्ता करेगा। इसके बाद भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।