गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कर कमलो द्वारा सूक्ष्य एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उ.प्र. तथा ओडीओपी सामान्य सुविधा केन्द्र प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 09 जनपदो के सामान्य सुविधा केन्द्र का शिलान्याश तथा ई-सेवा पोर्टल पर योजना की ऑनलाईन प्रक्रिया का शुभारम्भ वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से लखनऊ से किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत के लाभार्थियों के विकास व उत्थान के लिये आज ऑनलाइन ऋण मेला एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में ऑनलाइन किया गया। जिसका सजीव प्रसारण लखनऊ से एनआईसी के माध्यम से समस्त जनपदों में किया गया और ऑनलाइन मेले मैं प्रतिभाग करने वाले लाभार्थियों को टूल किट व ऋण वितरण किए गए। मुख्यमंत्री योगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है और उनको निरन्तर हौसला दे रही है जिससे कि उनके व्यापार को और ऊंचाई तक पहुंचाए जाए। सरकार विभागो के माध्यम से युवाओं को हर तरह की योजना संबंधित लाभ दिया जा रहा है। युवाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति युवाओं में जोश व जनून है। जिससे युवा वर्ग आत्म निर्भर बनकर सरकार की सराहना भी कर रहे हैं। इस अवसर पर आज एनआईसी भवन सभागार गाजीपुर में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त 02 लाभार्थियों जिसमें प्रभात कुमार वेदपुरवां शास्त्रीनगर को नाई ट्रेड, सुधीर विश्वकर्मा सकलेनाबाद को बढ़ई ट्रेड का टूल किट वितरण किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत सत्यम जायसवाल मारकीनगंज गाजीपुर को फर्नीचर उद्योग के लिए रू0 20 लाख का ऋण वितरण किया, शाहनावाज आलन ग्राम हथौड़ी पोस्ट देवकली को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत फूड इण्डस्ट्री हेतु रू0 10 लाख का ऋण वितरण किया, मीरा यादव पत्नी रामधनी यादव ग्राम व पोस्ट पहाड़पुर को एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत जूट वाल हैंगिग हेतु 09 लाख 50 हजार का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबन्धक सूरज कांन्त, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार गुप्ता ऑनलाइन ऋण वितरण मेले मैं उपस्थित रहे।