वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेशन पर शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है। कैंट, बनारस और सिटी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ-जीआरपी अतिरिक्त सतर्कता बरती रही हैं। उधर रोडवेज बस स्टेशन पर यात्रियों के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की निगरानी के लिए सिगरा थाने की पुलिस दिनभर चक्रमण करती रही। कई यात्रियों के सामानों की जांच की गई। वहीं एयरपोर्ट को भी अलर्ट पर रखा गया है। 15 अगस्त की सुबह दस बजे आगरा कॉलेज मैदान से सद्भावना बाइक रैली निकाली जाएगी। रैली दीवानी चौराहे से होते हुए वापस आगरा कॉलेज मैदान पर समाप्त होगी। इसमें आगरा रॉयल्स, आगरा इनफिल्ड, बेस्ट राइडर्स, ताज रॉयल्स और आगरा राइडर्स का सहयोग रहेगा। कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और खुफिया विभाग की टीम भी लगाई गई है। जीआरपी सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा रोडवेज पर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही है। पुलिस द्वारा परिसर में मार्च भी किया गया। सादी वर्दी में खुफिया विभाग की टीमें भी लगाई गई हैं। सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों को पांच इंट्री प्वाइंट से होकर गुजारा जा रहा है।