उत्तराखंड। तीन दिवसीय देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आखिरी दिन फिल्मी कलाकारों के नाम रहा। दून की रविवार की देर शाम बॉलीवुड के सितारों से सज गई। कार्यक्रम में अभिनेता विक्टर बनर्जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जय किशन महाराज से पांच साल तक कथक सीखने वाली नृत्यांगना स्वीटी गुसाईं की मनमोहक प्रस्तुति से हुआ। कथक नृत्यांगना स्वीटी गुसाईं ने कथक की शानदार भाव भंगिमाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विक्टर बैनर्जी के अलावा बिंदु दारा सिंह, अखिलेंद्र मिश्रा, अभिनेत्री आरुषि निशंक और ऐश्वर्या रजनीकांत, मीता वशिष्ठ, लोक गायक संगीता ढौंढ़ियाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक कुंवर प्रणम चैंपियन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ ही उत्तरखंड के तमाम कलाकार मौजूद रहे। इससे पहले रविवार को राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में लघु फिल्मों को प्रदर्शित किया गया।